मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेंशनधारकों को दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

04:39 AM Jan 10, 2025 IST
सोनीपत नगर निगम कार्यालय में बृहस्पतिवार को पेंशन वेरिफिकेशन के लिए भारी संख्या में जुटी महिलाएं व अन्य।-हप्र

सोनीपत, 9 जनवरी (हप्र) : नगर निगम कार्यालय में पेंशनधारकों को अपने दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पेंशनधारकों को लंबे इंतजार और सर्दी से जूझना पड़ रहा है। एक साथ पांच वार्डों के पेंशनधारकों के लिए शिविर लगाने से कई पेंशनधारक दस्तावेजों की जांच करवाने से वंचित रह रहे हैं। तीसरे दिन शिविर में वार्ड 11 से 15 तक के करीब 1600 पेंशनधारक दस्तावेजों की जांच करवाने पहुंचे। 100 से ज्यादा लोगों को टोकन नहीं मिला, जबकि टोकन मिलने के बाद भी 500 लोग इंतजार लंबा होने के कारण वापस लौट गए।
नगर निगम कार्यालय में पिछले कई दिनों की तरह पेंशन वेरिफिकेशन के लिए आए लोग इधर-उधर भटकते नजर आए। काफी पेंशनधारक टोकन लेकर कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने करीब 1500 टोकन पेंशनधारकों को वितरित किए, जबकि करीब 100 पेंशनधारक टोकन मिलने से वंचित रह गए। टोकन लेने वालों को बारी-बारी आवाज लगाकर नागरिक सुविधा केंद्र के अंदर भेजकर उनके दस्तावेजों की जांच करवाई गई, जबकि टोकन न मिलने वाले पेंशनधारक अधिकारियों से टोकन देने की गुहार लगाते रहे। शिविर में नगर निगम के लेखा अधिकारी सुनील हुड्डा व क्षेत्रीय कर अधिकारी राजेंद्र चुघ ने टोकन अनुसार पेंशनधारकों को बुलाया और दस्तावेज की वेरिफिकेशन की।
शाम करीब पांच बजे तक 800 पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच की गई। इस बीच कुछ पेंशनधारक टोकन मिलने के बावजूद अपनी बारी का इंतजार कर मायूस होकर वापस लौट गए। अधिकारियों ने बताया कि शेष पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच शुक्रवार सुबह की जाएगी। प्रशासन की ओर से पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच कर 13 जनवरी को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी।
बता दें कि बुधवार को उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ नगर निगम में शिविर का दौरा कर पेंशनधारकों को आश्वासन दिया था कि शिविर में सभी पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया था कि बिना कारण किसी की पेंशन नहीं काटी जाएगी।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement