मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व सैनिक निर्मल सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

05:04 AM May 30, 2025 IST
चीका में स्वर्गीय निर्मल सिंह के बेटे अमनदीप सिंह को तिरंगा प्रदान करते सेना के अधिकारी। -निस

गुहला चीका, 29 मई (निस)
वायु सेना के पूर्व सैनिक मास्टर वारंट आफिसर (एमडब्ल्यूओ) निर्मल सिंह का हृदय गति रुकने से बुधवार को देहांत हो गया। निर्मल सिंह के देहांत की सूचना भारतीय वायु सेना के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद वायु सेना स्टेशन पटियाला से फ्लाइंग आफिसर हरद्वारी लाल के नेतृत्व में जूनियर वारंट आफिसर रोबिन मलिक, सार्जेंट कृष्ण, कोपल रोहित नागर के रूप में एक टुकड़ी चीका स्थित उनके आवास पर पहुंची और पूर्व सैनिक निर्मल सिंह के पार्थिव शरीर पर तिरंगा ओढ़ाकर सेल्यूट किया।

Advertisement

वायु सेना के अधिकारी निर्मल सिंह की शव यात्रा में शामिल हुए और श्मशान घाट में पहुंचकर फ्लाइंग आफिसर हरद्वारी लाल व अन्य सैनिकों ने पुष्प चक्र प्रदान कर स्वर्गीय निर्मल सिंह को अपनी सेना की तरफ से श्रद्धांजलि प्रदान की। इस दौरान पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन कैथल व गुहला इकाई की तरफ से प्रधान जगजीत फौजी ने रीट चढ़ाई और सभी पूर्व सैनिकों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। एफओ हरद्वारी लाल, प्रधान जगजीत फौजी, महासचिव जेडब्ल्यूओ दलबीर सिंह ने तिरंगा निर्मल सिंह के पुत्र अमनदीप सिंह को भेंट करते हुए बताया कि यह तिरंगा भारतीय सेना की तरफ निर्मल सिंह के परिवार को भेंट किया जा रहा है।

इसके उपरांत पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वर्गीय निर्मल सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। निर्मल सिंह के निधान पर गुरुद्वारा गुरु तेगबहादुर साहिब चीका के प्रधान होशियार सिंह, पूर्व प्रधान बलविंद्र सिंह, दलीप सिंह मठाडू, पूर्व सैनिक एमएस राणा, अनिल पुनिया, गुहला प्रधान सुबेदार अवतार सिंह, राजपाल कुंडू, सार्जेंट अमृत लाल, सार्जेंट महावीर, सार्जेंट शमशेर सिंह रेड्डी, सुबेदार मेजर खजान सिंह, रिशालदार कर्मवीर भाल, दफेदार बलदेव सिंह, रिशाल दार बलदेव सिंह सैनी, हवलदार कुलदीप ढांडा, हवलदार अमित शर्मा, सुबेदार नवरंग लाल, हवलदार सत्यवान पुनिया, हवलदार तरसेम शर्मा, सुबेदार युद्धवीर सिंह, हवलदार अमृत सिंह, हवलदार जगतार सिंह ने गहरा दु:ख प्रकट किया है।

Advertisement

Advertisement