For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्व सैनिक के परिजनों से मिले हुड्डा, सरकार से मांगा मुआवजा

05:15 AM May 17, 2025 IST
पूर्व सैनिक के परिजनों से मिले हुड्डा  सरकार से मांगा मुआवजा
रोहतक के गांव बोहरा माजरा में शुक्रवार को शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा। - निस
Advertisement

रोहतक 16 मई (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को बोहर माजरा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने उस पीड़िता परिवार से मुलाकात की, जिसमें पूर्व सैनिक और उनके दो बेटों की सीवरेज में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी।
हुड्डा ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया। साथ ही उन्होंने डीसी और संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की भी बात कही।
हुड्डा ने कहा कि वो सरकार से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग करेंगे। इस मौके पर हुड्डा के साथ विधायक भारत भूषण बतरा, सूरजमल किलोई, पार्षद परीक्षित देशवाल, पूर्व अध्यक्ष चक्रवर्ती शर्मा, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह और राज बहादुर शर्मा समेत कई लोग भी मौजूद रहे।
बतां दें कि गांव बोहर माजरा में एक सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा था। पूर्व सैनिक उसे देखने गए तो वह अचानक सीवर में गिर गए, इसके बाद उन्हें बचाने गए उनके दो बेटे भी उसमें गिर गए और जहरीली गैस से तीनों की मौत हो गई थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement