पूर्व सीएम स्व. बंसीलाल को पुण्यतिथि पर किया नमन
चरखी दादरी, 28 मार्च (हप्र)
भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर की अध्यक्षता में पूर्व सहकारिता मंत्री दिवंगत सतपाल सांगवान के समर्थकों ने दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर शोक सभा आयोजित करके पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। विधायक सुनील सांगवान ने गोलागढ़ में स्व. बंसीलाल की समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री स्व. सतपाल सांगवान स्व. बंसीलाल से प्रेरणा लेकर ही राजनीति में आए थे। अब वे पिता के सपनों को साकार करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। सुनील सांगवान ने कहा कि स्व. बंसीलाल ने हर वर्ग को साथ लेकर प्रदेश का विकास किया था। उनके द्वारा किए कामों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आज पिता सतपाल सांगवान हमारे बीच नहीं हैं तो उनकी और बंसीलाल की स्मृतियां और भी जीवंत हो उठती हैं। मौके पर अशोक पंवार, सत्यव्रत सांगवान, रविंद्र सिलगर, अजय चरखी, विजय खातीवास, हरपाल छपार, संदीप फोगाट, पार्षद विनोद वाल्मीकि, कुलदीप सैनी, सुनील गर्ग, संदीप बाढड़ा, प्रवीन सैनी, लोकेश गुप्ता, भूपेश बीडीसी व धर्मपाल फोगाट मौजूद रहे।