पूर्व सांसद वत्स ने गांवों के लिए दिये पानी के टैंकर, ट्रैक्टर, ई-रिक्शा
पूर्व सांसद डी.पी. वत्स ने कहा कि जनसेवा के लिए इन संसाधनों को प्रयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस है ग्रामीण नागरिक स्वस्थ रहें। इन संसाधनों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में जनता की जरूरतों के अनुसार और भी सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि गांव बाडया ब्राह्मणान तथा ग्राम पंचायत डाटा में ट्रैक्टर और हाइड्रोलिक ट्रॉली की खरीद, गांव थुराना में स्वच्छता उद्देश्य के लिए ट्रैक्टर की खरीद, नगर पालिका (नंदीशाला) बरवाला के लिए एक ट्रैक्टर की खरीद, सीओ-3 हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी हिसार के लिए एक ई-रिक्शा (यात्री) एवं ई-रिक्शा (लोडर) की खरीद, ग्राम पंचायत खासा महाजन के लिए एक ई-रिक्शा (लोडर) व एक ई-रिक्शा (पैसेंजर) की खरीद, नगर निगम हिसार के लिए दो ट्रैक्टरों तथा तीन पानी टैंकरों की खरीद शामिल है।