मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने किया गोल्ड विजेता मोनिका का अभिनंदन

09:11 AM Nov 18, 2023 IST
भिवानी के गांव ढांगर में शुक्रवार को विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करते पूर्व विधायक शशि रंजन परमार। -हप्र

भिवानी, 17 नवंबर (हप्र)
तुगलकाबाद दिल्ली में हुई चौथी पैरा शूटिंग नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता जिले के गांव ढांगर की बेटी मोनिका के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने शिरकत करते हुए खिलाड़ी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मोनिका ने दिव्यांग होते हुए गोल्ड मेडल जीतकर गांव तोशाम व जिले का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान व महाराष्ट्र की टीमों ने भाग लिया था। राइफल शूटिंग वरिष्ठ वर्ग में हरियाणा ने राजस्थान को अधिक अंकों से मात देकर प्रदेश की झोली में गोल्ड मेडल डाला।
मोनिका के पिता हरिओम शर्मा ने कहा कि आज बेटियां बेटों से आगे निकल चुकी हैं, हमें अपनी बेटी पर गर्व है। इसी तरह पूर्व विधायक ने तोशाम हलके के लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा किया और लोगों के सुख-दुख में शामिल हुए।
इसी कड़ी में उन्होंने गांव लेघा भानान, भानगढ़, गोलागढ़, जुई खुर्द, जुई बिचली, संडवा, मंढाण, जैनावास, छपार रांगढाण आदि में ग्रामीणों की समस्याएं जानी।
इस अवसर पर कैरू मण्डल अध्यक्ष प्रदीप लेघा, जगदीश जांगड़ा लेघा, दिनेश हिन्दू, रामनिवास भाखड़ा, सत्यनारायण फौजी, राजू पंडित जुई, मानसिंह प्रजापति, सत्यनारायण, हरिकिशन, राजेंद्र पटवारी, नरेश भगत, प्रदीप शर्मा, अशोक, राजकुमार, रामफल ढाँगर, यशवंत संडवा, धर्मबीर श्योराण, राजेंद्र वर्मा मंढाण, गणेश, रामचंद्र, रमेश स्वामी छपार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement