पूर्व विधानसभा अध्यक्ष से मिलीं बतौड़ उपचुनाव में विजयी सरपंच
07:39 AM Jun 17, 2025 IST
पंचकूला, 16 जून (हप्र)बतौड़ गांव की नवनिर्वाचित सरपंच शिवानी राणा ने सोमवार को पंचूकला में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर गुप्ता ने उन्हें मिठाई भेंट कर सरपंच पद पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि शिवानी राणा अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं जनसेवा की भावना से करेंगी और गांव के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभायेंगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की आधारशिला होती हैं और स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति देने में सरपंच की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
पंचकूला में सोमवार को बतौड़ गांव की नवनिर्वाचित सरपंच शिवानी राणा हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट करते हुए।- हप्र
पंचकूला, 16 जून (हप्र)बतौड़ गांव की नवनिर्वाचित सरपंच शिवानी राणा ने सोमवार को पंचूकला में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर गुप्ता ने उन्हें मिठाई भेंट कर सरपंच पद पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि शिवानी राणा अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं जनसेवा की भावना से करेंगी और गांव के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभायेंगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की आधारशिला होती हैं और स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों को गति देने में सरपंच की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
Advertisement
गत दिनों गांव बतौड़ सरपंच प्रेम लता की मृत्यु होने के कारण पुन: उपचुनाव हुआ है। इस अवसर पर उनके साथ जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, ओबीसी जिला महामंत्री प्रवीण सैनी, बरवाला मंडल अध्यक्ष धमेन्द्र संधु, पूर्व चेयरमैन रविन्द्र बतौड़ व पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व सरपंच गुरनाम सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement