जगाधरी (हप्र) : नगर निगम चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज होने लगी हैं। नामांकन करने का कार्य सोमवार को संपन्न हो गया। 18 फरवरी को नामांकनों की जांच व 19 को वापसी व सिंबल अलाॅट होाग। इसके साथ ही उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वहीं पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष चौधरी ने सोमवार को वार्ड 3 से पार्षद का चुनाव लड़ रही आजाद उम्मीदवार कंचनप्रीत बतरा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया। उन्होंने बतरा को विजयी भव का आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस परिवार का चुनाव लड़ने का हक बनता है।चौधरी ने कहा कि इस वार्ड को छोड़कर बाकी के वार्डों में उनका पूर्ण सहयोग व समर्थन कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को रहेगा। मेयर के चुनाव भी वह कांग्रेस उम्मीदवार के साथ रहेंगे। सुुभाष चौधरी ने कहा कि जगाधरी के वार्ड एक, दो, चार, पांच, 6 व 7 में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए शिद्दत से काम करेंगे।