मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की रस्म पगड़ी में हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

04:20 AM Mar 13, 2025 IST
चरखी दादरी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की रस्म पगड़ी कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन करते उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान। -हप्र

चरखी दादरी, 12 मार्च (हप्र)
हरियाणा के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान की श्रद्धांजलि सभा और रस्म पगड़ी कार्यक्रम बुधवार को उनके चरखी दादरी निवास पर आयोजित की गई, जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। हरियाणा के अलावा यूपी, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान के लोग भी श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे। समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान को पगड़ी पहनाई।

Advertisement

इस दौरान विधायक सुनील सांगवान ने भावुक होते हुए कहा कि यह पगड़ी उनके सिर पर नहीं बल्कि दादरी की जनता के नाम है। क्षेत्र की जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं दूंगा। बता दें कि पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान दादरी से दो बार विधायक रहे और भूपेंद्र हुड्‌डा सरकार में सहकारिता मंत्री रहते हुए दादरी के विकास को आगे बढ़ाया।

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे नेताओं, सामाजिक संगठनों व प्रबुद्धजनों ने कहा कि पूर्व मंत्री दिवंगत सतपाल सांगवान की हमेशा दादरी के विकास को आगे बढ़ाने की रही है। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के देहावसान के बाद इस विरासत की जिम्मेदारी उनके विधायक बेटे सुनील सांगवान को सौंपी गई है। सभा में सतपाल सांगवान के भाई सत्यप्रकाश सांगवान, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व विधायक जगबीर मलिक, पूर्व विधायक कर्नल रघबीर छिल्लर, बिशंबर वाल्मीकि समेत हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान से भी अनेक लोगों रस्म पगड़ी में शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news