पूर्व मंत्री जगदीश नेहरा की पुण्यतिथि पर 60 ने किया रक्तदान
सिरसा, 19 जनवरी (हप्र)
पूर्व शिक्षा एवं सिंचाई मंत्री चौ. स्व. जगदीश नेहरा की दूसरी पुण्यातिथि पर श्री बालाजी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गांव भागसर स्थित फार्म पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 60 लोगों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की ओर से रक्त संग्रह किया गया। सिरसा और अन्य जिलों से आए गणमान्य लोगों ने समाधि स्थल पर स्व. नेहरा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सीएम के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने कहा कि चौ. जगदीश नेहरा ने राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में जो अपनी पहचान बनाई थी, उसको लोग सदैव याद रखेंगे। नेहरा ने शिक्षा मंत्री रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सुधार किया, वहीं सिंचाई मंत्री के रूप में किसानों के हितों की रक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जगदीश नेहरा द्वारा दिखाये गए मार्ग पर चल कर हमें सामाजिक उत्थान में योगदान देना चाहिए।
कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि चौ. जगदीश नेहरा एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे कि आज हम उन्हें एक आदर्श के रूप में मानते हैं। चौ. जगदीश नेहरा के पुत्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता संदीप नेहरा ने आए हुए सभी गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया। इस दौरान लंगर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सुरेंद्र भाटिया, गुरजीत सिंह मान, हरियाणा आईएमए के संरक्षक डॉ. वेद बैनीवाल, डॉ. आरएम अरोड़ा, वीरभान मेहता, डॉ. रविंद्र पुरी, प्रवीण बागला, गुरविंद्र सिंह घुम्मण, खाई शेरगढ़ के पूर्व सरपंच सहीराम सहारण, राजेश चाडीवाल, लादूराम पुनिया, पन्नीवाला मोटा के सरपंच प्रदीप बैनीवाल, नरेंद्र नैन खारियां, नाथुसरी के पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह कडवासरा, झोरड़रोडी के पूर्व सरपंच पोहला सिंह, लहंगेवाला के पूर्व सरपंच बलदेव सिंह, बनवाला के पूर्व सरपंच प्रहलाद सिंह कासनियां, वेदपाल सिंह नेहरा तेजाखेड़ा, नुहियांवाली के पूर्व सरपंच रामकुमार नेहरा, मलागर सिंह साहुवाला आदि ने स्व. जगदीश नेहरा के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए।