मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व मंत्री गुर्जर ने किया एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का दौरा

04:51 AM Jun 10, 2025 IST
जगाधरी में प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर को सम्मानित करते अधिकारी। - हप्र
जगाधरी, 9 जून (हप्र)पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता कंवर पाल गुर्जर ने जगाधरी स्थित कैरियर डिफेंस अकादमी में चल रहे 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया। उनके साथ मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, राहुल गढ़ी साथ रहे। यह शिविर कैंप कमांडेंट कर्नल जरनैल सिंह और डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र दहिया की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 525 कैडेट भाग ले रहे हैं। कैडेट्स को मेजर गीता शर्मा, द्वितीय अधिकारी नीरज कुमार और तृतीय अधिकारी विनोद कुमार और राहुल गौतम सहित एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों की एक समर्पित टीम द्वारा मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण गतिविधियों को भारतीय सेना के स्थायी अनुदेशात्मक स्टाफ द्वारा आगे भी समर्थन दिया जा रहा है। इस दौरान कंवर पाल गुर्जर ने कैडेट्स से बातचीत की और कैडेट के रूप में अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने अभ्यर्थियों को सेवा, अनुशासन और नेतृत्व में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं को जिम्मेदार और देशभक्त नागरिक बनाने के लिए एनसीसी की प्रशंसा की और राष्ट्र निर्माण में ऐसे प्रशिक्षण शिविरों के महत्व पर जोर दिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news