मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व मंत्री असीम गोयल ने किए 8 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास

05:40 AM Apr 14, 2025 IST
अम्बाला शहर में रविवार को विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करते पूर्व मंत्री असीम गोयल। -हप्र

अम्बाला शहर, 13 अप्रैल (हप्र)
अम्बाला शहर में विकास कार्यों की झड़ी लग गई है। पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल के प्रयास इस कदर रंग ला रहे हैं कि शहर का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रह रहा। इसी कड़ी में रविवार को पूर्व मंत्री असीम गोयल ने अम्बाला शहर के विभिन्न वार्डों में करीब 8.50 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Advertisement

असीम गोयल ने आज शहर के वार्ड 1, 2, 5, 10, 11, 12, 15 और 19 में अलग अलग विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किये। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने शहर रेलवे स्टेशन के नजदीक बने मीरा बाई चौक की नवनिर्मित प्रतिमा का मेयर, डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि के साथ अनावरण किया।

पूर्व मंत्री ने बताया कि अम्बाला शहर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का आगाज किया जा रहा है। इसके साथ ही असीम गोयल ने यह भी जानकारी दी कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के यमुनानगर और हिसार में लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं, जिससे क्षेत्र के विकास को और मजबूती मिलेगी।

Advertisement

इस दौरान डिप्टी मेयर राजेश मेहता, सीनियर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सुंदर ढींगरा, पार्षद मनीष आनन्द, फकीर चंद, जसबीर सिंह, राकेश सिंगला, भाजपा नेता अमन सूद, दिनेश लदाना, गुरविंदर सिंह मानकपुर, गुरप्रीत सिंह, संजीव गोयल, अनिल गुप्ता, पूर्व पार्षद दर्शना मेहता व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

अब शहर में नालों की सफाई पहले के मुकाबले और अधिक बेहतर तरीके व तकनीक से होगी। इसके लिए रविवार को पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने लगभग 2 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई सुपर सक्शन मशीनों को मेयर, डिप्टी मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement