पूर्व मंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं
अम्बाला शहर, 27 मार्च (हप्र)
पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने अंबाला शहर स्थित अपने निवास स्थान पर आमजन की समस्याओं को सुना। इस दौरान शहर विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। इन समस्याओं में पंचायत विभाग, पुलिस, जन स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें व समस्याएं शामिल थीं।
आमजन की समस्याओं को सुनते हुए पूर्व मंत्री असीम गोयल ने मौके पर ही समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन कर दिशा-निर्देश दिए और आमजन की समस्याओं का निपटारा किया। इस मौके पर असीम गोयल ने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाना और यह सुनिश्चित करना कि कोई भी नागरिक परेशान न हो, यही नायब सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे 24 घंटे आमजन के लिए खोल रखे हैं।
असीम गोयल ने कहा कि यह हमारा भी फर्ज है कि हम इलाके के लोगों की अधिक से अधिक सेवा करें और उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द हल करें। इस बैठक में सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं को पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल के समक्ष रखा।
इस दौरान डिप्टी मेयर राजेश मेहता, भाजपा नेता सुंदर ढींगरा, रितेश गोयल, संजीव गोयल, गुरविंदर सिंह मानकपुर, जसविंदर सिंह, गुरजंट सिंह, अनिल गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, सरपंच चनप्रीत सिंह व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।