पंचकूला, 27 दिसंबर (हप्र)पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर 10 स्थित एक निजी होटल में स्व. आरपी सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण किया।इस अवसर पर आरपी सिंह की पत्नी हरमिंदर कौर, हरियाणा स्पोस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (पंजीकृत) के महासचिव अमरजीत कुमार, तकनीकी सचिव वरिंदर चोपड़ा और वनीत चावला, हरियाणा के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर शरणजीत सिंह उपस्थित थे। वरिंदर चोपड़ा के अनुसार, अंडर -16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण में आधा दर्जन टीमें भाग लेंगी। सभी मैच लाल गेंद से खेले जाएंगे।