ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे अटल बिहारी वाजपेयी : सुभाष बराला
नरवाना, 25 दिसंबर (निस)
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 100वां जन्मदिवस हरियल रेस्ट हाउस में राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला की अध्यक्षता में मनाया गया। सर्वप्रथम सुभाष बराला व नरवाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। सुभाष बराला ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व थे। उनका जीवन हर किसी के लिए सुशासन और सशक्त शासन का प्रेरणा स्रोत है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए रास्ते पर चलते हुए भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन की दिशा में अनेक फैसले लिए गए। बराला ने कहा कि पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के जरिए भारत ने वैश्विक मंच पर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक ही छत के नीचे समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिस कारण आमजन को अपनी समस्याओं का शीघ्र समाधान मिल रहा है। आज प्रदेश में नौकरियों में पूर्ण पारदर्शिता बरती जा रही है, किसानों को फसल खराब होने पर मुआवाजा पूर्ण पारदर्शिता व बिना भेदभाव के मिल रहा है। प्रेस प्रवक्ता विकेश तागरा ने बताया कि इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, अमित ढाकल, हंसराज समैण, भगवती बागड़ी, सुरेश दनौदा, सुरेश पांचाल, ओमप्रकाश शर्मा ने भी प्रकाश डाला।