पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के फार्म हाउस से मूर्ति चोरी के आरोपी काबू
पीतल की मूर्ति चोरी करके उसे बेचकर खरीदे गए मोबाइल फोन को गुरुग्राम पुलिस ने अटैच किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के फार्म हाउस से ये मूर्तियां चोरी की गयीं थी। जानकारी के अनुसार एक अगस्त, 2024 को एक व्यक्ति ने थाना भोंडसी में शिकायत देकर कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के फार्म हाउस भोंडसी (गुरुग्राम) से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीतल की मूर्ति चोरी कर ली गई है। इस शिकायत पर थाना भोंडसी में केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को काबू किया था। आरोपियों की पहचान पंकज (गुरुग्राम), सुरेंद्र (गुरुग्राम) व इमरान (बरेली) के रूप में हुई थी। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पंकज व सुरेंद्र ने मूर्ति चोरी की तथा आरोपी इमरान को 15 हजार 500 रुपए में बेच दी थी। मूर्ति बेचकर आए रुपयों से आरोपी पंकज ने एक मोबाइल फोन खरीदा था। पुलिस टीम द्वारा चोरी किए हुए सामान को बेचकर कमाए रुपयों से खरीदे फोन को अटैच किया गया।