पूरा सिख समाज भाजपा के विरोध में एकजुट होकर खड़ा : इंद्रजीत गोराया
करनाल, 29 अगस्त (हप्र)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से भाजपा अपने राजनीतिक हित साधने की कोशिश कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप पूरा सिख समाज भाजपा के विरोध में एकजुट होकर खड़ा है। यह बात कांग्रेस पार्टी के अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सिख नेता इन्द्रजीत सिंह गोराया ने बयान में कही।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक्ट में भाजपा ने सरकार की सरपरस्ती स्वीकार करवाने की बात की है जो कि धार्मिक कार्यों में सरेआम दखल है। इसी एक्ट की आड़ में भाजपा सरकार पिछले तीन साल में तीन बार कमेटी सदस्यों को नामित कर चुकी है, अब विधानसभा के चुनाव की घोषणा के बाद सरकार भाजपा सरकार द्वारा नई कमेटी थोपने की कोशिश की गई है।
उन्होंने कहा कि इस कमेटी में अधिकतर भाजपा के पदाधिकारी को शामिल किया गया हैं, जो की गुरु की गुल्लकों को भाजपा के राजनैतिक हित साधने में लगा रहे हैं जिसे सिख संगत कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सभी सिख संस्थाओं का सम्मान किया है।