कैथल, 30 जून (हप्र)पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूंडरी हलके में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाएं चल रही हैं। ये योजनाएं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। विधायक जांबा पूंडरी डेरा से हाबड़ी तक 17.32 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क के उद्घाटन अवसर पर ग्रामीण सभा को संबोधित कर रहे थे।इससे पूर्व उन्होंने फतेहपुर की चीमा कॉलोनी में 10 लाख रुपये की लागत से बने 40 फूटा रोड के एक हिस्से का उद्घाटन किया। इसके साथ ही गांव बरसाना में 8 लाख रुपये से बनने वाले बस शेल्टर, गांव बाकल में 20 लाख रुपये और गांव सांच में 8 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।विधायक ने कहा कि हल्के में हो रहे सभी कार्यों में गुणवत्ता को सर्वोपरि रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई गई तो उसकी पेमेंट नहीं की जाएगी। जांबा ने कहा कि मैंने आज तक किसी सरपंच को काम करने से नहीं रोका, लेकिन कार्य में गुणवत्ता होनी अनिवार्य है।