For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूंडरी की दो गलियों के निर्माण का शुभारंभ

05:11 AM Dec 29, 2024 IST
पूंडरी की दो गलियों के निर्माण का शुभारंभ
Advertisement

कैथल, 28 दिसंबर (हप्र)
विधायक सतपाल जांबा ने पूंडरी में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो गलियों का शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा कि शहर को विकसित करना और इसे सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इन गलियों का निर्माण क्षेत्रवासियों के लिए सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित करेगा और स्थानीय बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाएगा। सतपाल जांबा ने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत हम निरंतर विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। जनता का समर्थन हमारे लिए प्रेरणास्रोत है और उनके सहयोग से हम क्षेत्र को आदर्श शहर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह विकास कार्य क्षेत्र की प्रगति की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर समाजसेवी अमित सैनी, पूर्व नपा चेयरमैन पवन कुमार सैनी, हर्ष सेठी, जगदीश कवात्रा, निजी सचिव डा. बलविंद्र मैहला, दीपक कुमार व स्थानीय व्यक्ति भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement