पुल टूटा, भाई-बहन समेत डूबीं 10 जिंदगियां
वडोदरा, 9 जुलाई (एजेंसी)
गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार सुबह चार दशक पुराने एक पुल का 10 से 15 मीटर लंबा स्लैब ढह गया और उस पर चल रहे वाहन नदी में गिर गये। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में दो साल का एक बच्चा और उसकी चार वर्षीय बहन समेत 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ लोगों को बचा लिया गया। मारे गये लोगों में अधिकतर वडोदरा और आणंद जिले के निवासी थे।
पादरा शहर के पास महिसागर नदी पर बना यह ‘गंभीरा’ पुल मध्य गुजरात और राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र को जोड़ता है। करीब 900 मीटर लंबे इस पुल के 23 खंभे हैं। वडोदरा के जिलाधिकारी ने बताया कि पुल ढहने से दो ट्रक, दो वैन, एक ऑटोरिक्शा और एक दोपहिया नदी में गिर गए। दो अन्य वाहन गिरने से बच गये। दोपहिया वाहन पर सवार तीन लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। पीएम नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने त्रासदी पर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को क्रमशः दो लाख और चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क एवं भवन विभाग को दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने बताया कि पुल का निर्माण 1985 में हुआ था और समय-समय पर इसका रखरखाव किया जा
रहा था।
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि इस घटना और ऐसी दूसरी घटनाओं के लिए भाजपा का ‘भ्रष्टाचार’ जिम्मेदार है, क्योंकि प्रदेश में ठेकेदार को ठेका तभी मिलता है, जब वह भाजपा कार्यालय में ‘कट-कमीशन’ देता है।