मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस हिरासत में बदमाश ने एसआई को मारी गोली, घायल

05:00 AM Dec 17, 2024 IST

पानीपत, 16 दिसंबर (हप्र)
मिठाई शॉप के मालिक से 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगने के आरोपी कुशाल को पुिलस ने बिशनस्वरूप कालोनी के पार्क में उसके साथी प्रिंस सहित काबू कर लिया। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पार्क से बाहर निकलने लगी तो उसी दौरान बदमाश कुशाल ने देशी पिस्तौल से आगे चल रहे एसआई राजकुमार के पैर में गोली मार दी, जिससे एसआई घायल हो गया। हालांकि पुलिस टीम ने आरोपी बदमाश कुशाल से देशी पिस्तौल तुरंत छीन ली। उसके साथी प्रिंस के पास से भी पुलिस को एक देशी पिस्तौल मिला है। बदमाश की गोली से घायल एसआई राजकुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसआई पर गोली चलाने के मामले में स्थानीय थाना शहर पुलिस और एफएसएल की टीम ने भी इस वारदात के बाद पार्क में पहुंच कर मौका मुआयना किया। जबकि सीआईए वन पुलिस के एसआई अंग्रेज सिंह की शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने आरोपी कुशाल निवासी डाहर व उसके साथ पकडे गये प्रिंस निवासी डाहर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में एसआई अंग्रेज सिंह ने बताया कि कुशाल शहर के एक प्रमुख मिठाई विक्रेता 50 लाख रूपये की रंगदारी मागने का प्रमुख आरोपी है। कुशाल ने पूछताछ में भी रंगदारी मांगने की बात स्वीकारी है। कुशाल के खिलाफ 6 दिसंबर को थाना चांदनी बाग में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। सीआईए वन पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी बिशनस्वरूप कालोनी के पार्क में अपने साथियों के साथ बैठा हुआ है। उसको काबू करने की लिये ईएसआई राजकुमार, एएसआई मंदीप व अनिल, ईएएसआई अनिल, एचसी सुनील व अनिल और कांस्टेबल विकास की टीम पार्क में पहुंची थी। इस बारे में एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को रंगदारी मांगने के मुख्य आरोपी कुशाल की ही तलाश थी और पुलिस ने उसको काबू कर लिया है।

Advertisement

Advertisement