पुलिस ने 108 वांछित भगौड़े किए गिरफ्तार
मोहाली,4 अप्रैल (हप्र)
युद्ध नशों के विरुद्ध तो मुहिम तो जारी है लेकिन मोहाली पुलिस ने गैंगस्टरों व आपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाशों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे 108 भगौड़ों को गिरफ्तार किया है जोकि या तो जमानत पर आकर पेशी पर गए नहीं या फिर वारदात के बाद कभी हाथ नहीं आए। इसके अलावा संगीन अपराध जिसमें कत्ल, इरादा कत्ल, पोक्सो एक्ट, किडनैपिंग, डकैती, दुष्कर्म व लूटपाट के कुल 154 मामले ट्रेस किए हैं और इन मामलों में 223 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने दो नामी गैंगस्टरों को भी रणनीति बनाकर गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग संगीन मामलों में वांछित थे।
डीआईजी भुल्लर ने बताया कि कुछ ऐसे अपराध भी शामिल हैं जिसमें टेक्नीकल साधनों का इस्तेमाल करते हुए थोड़े ही समय में 79 लाख 84 हजार रूपये की केस प्रॉपर्टी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग केसों के कुल 2062 मामले अदालत के निर्देशों पर दर्ज किए गए हैं और उनमें 265 मामलों में दोषियों को सजा सुनाई जा चुकी है। इसके अलावा 3138 मामले ऐसे थे जिनकाे मौके पर हल किया गया है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस की जानकारी देते हुए बताया कि तीन महीने में ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी कर दिन के समय 64 हजार 976 और रात के समय कुल 12 हजार 338 वाहनों के चालान किए गए हैं। इसके अलावा मोहाली में ई-चालान पॉलिसी की शुरुआत की गई है जिसके तहत कुल 57839 ई-चालान भी किए गए हैं।