मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस ने मालिकों को सौंपे 16 लाख रुपये कीमत के 48 मोबाइल

05:49 AM May 03, 2025 IST

सोनीपत, 2 मई (हप्र)

Advertisement

गुम हुए मोबाइल जब शुक्रवार को उनके मालिकों को वापस सौंपे गए तो उनके चेहरे खिल उठे। साइबर सेल सोनीपत की टीम ने करीब 16 लाख रुपये कीमत के 48 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिए हैं।
राई स्थित सीपी कार्यालय परिसर में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल सिंह ने मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। यह पहल पुलिस और आमजन के बीच विश्वास को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही। पुलिस उपायुक्त (साइबर) प्रबिना पी. ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम और चोरी हुए मोबाइलों की रिपोर्ट केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की गई थी। साइबर सेल की टीम ने मार्च व अप्रैल माह में इन मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया। कुल 48 मोबाइल की पहचान कर उनके वास्तविक मालिकों को
लौटाया गया।
सोनीपत पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल के गुम या चोरी होने पर तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्प डेस्क पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने से मोबाइल ट्रेस करने की प्रक्रिया सरल और तेज हो जाती है।

Advertisement
Advertisement