पुलिस ने मालिकों को सौंपे 16 लाख रुपये कीमत के 48 मोबाइल
सोनीपत, 2 मई (हप्र)
गुम हुए मोबाइल जब शुक्रवार को उनके मालिकों को वापस सौंपे गए तो उनके चेहरे खिल उठे। साइबर सेल सोनीपत की टीम ने करीब 16 लाख रुपये कीमत के 48 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिए हैं।
राई स्थित सीपी कार्यालय परिसर में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल सिंह ने मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। यह पहल पुलिस और आमजन के बीच विश्वास को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही। पुलिस उपायुक्त (साइबर) प्रबिना पी. ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम और चोरी हुए मोबाइलों की रिपोर्ट केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की गई थी। साइबर सेल की टीम ने मार्च व अप्रैल माह में इन मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद किया। कुल 48 मोबाइल की पहचान कर उनके वास्तविक मालिकों को
लौटाया गया।
सोनीपत पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल के गुम या चोरी होने पर तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्प डेस्क पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही सीईआईआर पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने से मोबाइल ट्रेस करने की प्रक्रिया सरल और तेज हो जाती है।