मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस ने नशा तस्करों के 2 मकानों पर चलाया बुलडोजर

05:00 AM May 04, 2025 IST
बरनाला में नशा तस्करों के घर पर जेसीबी चलाती पुलिस। -निस
बरनाला, 3 मई (निस)‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत पुलिस ने किला पत्ती में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर पंचायत ने हंडियाया कस्बे में नशा तस्कर परिवार के दो मकान ध्वस्त कर दिए। ये मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए थे।

Advertisement

एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि किला पत्ती में रहने वाले प्यारा सिंह का परिवार नशे का कारोबार करता था। परिवार की दो महिलाएं मारो कौर और सोनिया जोकि सास-बहू हैं, इस समय जेल में बंद हैं। परिवार के अन्य सदस्यों मक्खन सिंह, बलदेव सिंह और तितर सिंह के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत 11 मामले दर्ज हैं। इस संबंधी नगर पंचायत के ईओ विशालदीप बंसल ने कहा कि परिवार को कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। इसके चलते जगह खाली न करने पर पुलिस की मदद से अतिक्रमण को हटा दिया गया। इस मौके पर एसएसपी ने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि या तो वह नशा बेचना छोड़ दें या सुधर जाएं। आरोपियों ने नशे के पैसों से नगर पंचायत हंडियाया की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिया था, जिसे अब तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओ ने जेसीबी के आगे आने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको पीछे कर दिया।

2 महीने पहले भी गिराया था घर

2 माह पहले भी बरनाला में नशा तस्करों का घर गिराया गया था। बरनाला बस स्टैंड की पिछली बस्ती में रहने वाली काली (पत्नी चन्नण सिंह) और एक अन्य महिला के पुलिस ने मकान गिराए थे। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में 15 से अधिक मामले दर्ज थे।

Advertisement

 

 

Advertisement