For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस को देख मोड़ दिया बीयर से भरा ट्रक, पलटा; 700 पेटी बरामद, चालक-क्लीनर फरार

05:40 AM Apr 25, 2025 IST
पुलिस को देख मोड़ दिया बीयर से भरा ट्रक  पलटा  700 पेटी बरामद  चालक क्लीनर फरार
Advertisement

हथीन, 24 अप्रैल (निस)
गश्त के दौरान केएमपी एक्सप्रेस-वे पर खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर गफलत व तेज रफ्तार में मोड़ते समय ट्रक पलट गया। ट्रक पलटते ही चालक और परिचालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। ट्रक में 700 पेटी बीयर मिली और पेटी पर जिला पटियाला के अंतर्गत थाना घनौर के गांव भगौरा के तहत अमारा ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड लिखा हुआ था। हथीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और राजस्थान नंबर के ट्रक के मालिक व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस पीआरओ एएसआई संजय कादयान ने बताया कि 23 अप्रैल की रात को पुलिस को सूचना मिली की राजस्थान नंबर के ट्रक में बिना परमिट और बिल के बीयर ले जाई जा रही है। पुलिस ने केएमपी एक्सप्रेस वे पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस को देख ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में ट्रक को मोड़कर वापस जाने का प्रयास किया तो वह पलट गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक और परिचालक चकमा देकर फरार हो गए। ट्रक में 700 पेटी बीयर मिली है। बीयर की कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपये है। पुलिस का कहना है कि ट्रक मालिक और चालक की तलाश की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement