पुलिस कस्टडी में प्रताड़ना के आरोप में तत्कालीन शहर थाना प्रभारी गिरफ्तार
पलवल, 19 अप्रैल (हप्र)
पुलिस कस्टडी में प्रताड़ना के आरोप पर तत्कालीन शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी चंद्र मोहन ने कहा कि कानून सभी के लिए एक समान है। हमें अपने पद का न्याय हित में सदुपयोग करना चाहिए। जो कोई भी अपने पद का दुरूपयोग करेगा वह कानून से नहीं बच पाएगा। डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि राजस्थान के एक व्यक्ति ने पिछले साल दिसंबर में आरोप लगाया कि तत्कालीन शहर थाना प्रभारी ने उसके हाथ-पैर बांध कर मारपीट की और हरी मिर्च मंगवाकर उसके घोल को पिलाया। इसके अलावा अन्य प्रताड़ना की। एसपी चंद्र मोहन ने कड़ा संज्ञान लिया और मामले की प्रारंभिक जांच कराई। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई, जिनसे शिकायत में तत्कालीन थाना प्रभारी के ऊपर लगाये गए आरोपों की पुष्टि हुई है। पुख्ता तथ्यों के आधार पर तत्कालीन थाना प्रबंधक निरीक्षक राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त साइबर ठगी के मामले में बंद तीन अन्य आरोपियों के साथ भी तत्कालीन थाना प्रबंधक निरीक्षक राधेश्याम ने मारपीट की । इस संबंध में एक अन्य विभागीय जांच भी इनके खिलाफ लंबित चली हुई है।