मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस कर्मी पर 3 बार कार चढ़ाने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

05:39 AM Apr 05, 2025 IST

फरीदाबाद, 4 अप्रैल (हप्र)
बिना नंबर व काले शीशे लगी कार को रुकने का इशारा करना एक पुलिसकर्मी की जान पर बन आया। चालक ने कार को पुलिसकर्मी पर तीन बार चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन हर बार पुलिसकर्मी बच गया। यहां तक कि जिस बाइक से पुलिस कर्मी कार का पीछा कर रहे थे, उस बाइक में टक्कर मारी गई। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी साहिल कौशिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाने में सिपाही सादीक ने दी शिकायत में बताया कि वह ट्रैफिक थाने में तैनात है। बीते कल वह अपने इंचार्ज एसआई महावीर, होमगार्ड गौरव के साथ मेट्रो मोड पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। तभी वहां बिना नंबर प्लेट व काले शीशे की कार सामने से तेज गति से आती दिखाई दी। शक होने पर इसे हाथ से रुकने का इशारा किया। रोकने की बजाए चालक ने कार उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने एक राहगीर की मदद से कार का पीछा किया। मेट्रो मोड से आगे गोल चक्कर पर कार ने फिर से उन्हें टक्कर मारी।

Advertisement

Advertisement