For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस कमिशनर ने विजेता टीम को ट्रॉफी से किया सम्मानित

02:51 AM Mar 26, 2025 IST
पुलिस कमिशनर ने विजेता टीम को ट्रॉफी से किया सम्मानित
समापन समारोह में मुख्यातिथि पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन व आयोजक विजेता टीम को ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 25 मार्च (निस) गांव मेहंदीपुर डाबौदा में हरियाणा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू, हरियाणा के पूर्व डी.जी.पी. रंजीव दलाल, गांव मेहंदीपुर डाबौदा के सरपंच प्रदीप दलाल और अन्य गणमान्य लोगों व ग्रामवासियों के सहयोग से 4 दिवसीय राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। समापन पर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करते हुए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने विजेता रही हिसार की टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पुलिस कमिशनर बी सतीश बालन ने प्रतिभागी सभी महिला खिलाडिय़ों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं प्रतियोगिता देखने आए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पुलिस कमिश्नर ने नशे व अपराध के प्रति जागरूक किया और झज्जर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा व अपराध मुक्त अभियान से जुडऩे की अपील की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे अपना रोल मॉडल अच्छे व्यक्तियों को बनाएं। खिलाडिय़ों को अपना रोल मॉडल बनाने से आपको प्रेरणा, अनुशासन और दृढ़ता मिलती है, जो आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर सकती है। अभिभावकों को भी पुलिस कमिश्नर ने संदेश दिया कि अपनी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में वे अपने काम के साथ-साथ अपने बच्चों पर भी ध्यान दें, उनके साथ अपना समय बिताए और उनको समझाएं कि क्या उनके भले का है और क्या उनके लिए बुरा है।
Advertisement

Advertisement
Advertisement