पुलवामा हमले से देश में गम और गुस्सा, हकृवि में जश्न पर कुलपति के निलंबन की मांग की
05:00 AM Apr 27, 2025 IST
हिसार, 26 अप्रैल (हप्र)पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरा देश गम और गुस्से में है, इसके बावजूद हरियाणा के हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी (हकृवि) में शनिवार को जश्न मनाया जा रहा है। पंजाबी गायक गुरदास मान के दिल दा मामला कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होना था लेकिन रात 8 बजे तक आधे भी दर्शक नहीं पहुंचे और गुरदास मान भी स्टेज पर नहीं आए।
Advertisement
दूसरी तरफ गायकार श्रेया घोषाल का भी शनिवार को गुजरात में कंसंर्ट था जो उन्होंने रद्द कर दिया था। सरकारी विश्वविद्यालय में हो रहे इस कार्यक्रम के लिए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कुलपति को जिम्मेदार बताया और कहा कि सरकार को इस कुलपति को तुरंत प्रभाव से निलंबित करना चाहिए।
विवि प्रशासन का कहना है कि विवि के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम को किसी प्राइवेट संस्थान ने निर्धारित फीस जमा करवाकर काफी समय पहले बुक करवाया था और यह कार्यक्रम प्राइवेट संस्था का है ना कि विश्वविद्यालय का। इस कार्यक्रम काा पता तब चला जब शहर में शो दिल दा मामला के नाम से पोस्टर लगाए गए। इसकी टिकट भी एक हजार से आठ हजार रुपए तक की रखी गई है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि हरियाणा के ही नेवी लेफ्टिनेंट ने इस हमले में जान गंवाई है। इसके बावजूद ऐसा कार्यक्रम किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement