For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में सीबीएलयू भिवानी ने जयपुर टीम को हराया

06:00 AM Mar 20, 2025 IST
पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप में सीबीएलयू भिवानी ने जयपुर टीम को हराया
भिवानी में सर्कल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप में भाग लेते खिलाड़ी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 मार्च (हप्र)
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय सर्कल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप में देश भर के 23 विश्वविद्यालय से लगभग 400 कबड्डी खिलाड़ी प्रतिभा का दमखम दिखा रहे हैं। चैंपियनशिप में विभिन्न विश्वविद्यालयों की कबड्डी टीमों के बीच बेहद रोचक मुकाबले रहे। चैंपियनशिप के दूसरे दिन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. शमशेर सिंह अहलावत तथा बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. सत्यवीर सिंह ने शिरकत की। डॉ. शमशेर सिंह ने कहा कि कबड्डी हमारा प्राचीन खेल है जो पंजाब और हरियाणा में लगभग हर गांव में खेला जाता है। डॉ. सत्यवीर सिंह ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में हरियाणा और भिवानी की विशेष पहचान है।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक ने सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी के कुशल नेतृत्व में कुलसचिव डॉ. भावना शर्मा के पूर्ण सहयोग से विश्वविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं और इस क्षेत्र का प्रथम लहरा रहे हैं। चैंपियनशिप के प्रात:कालीन एवं सांयकालीन सत्र में डॉ. बलबीर सिंह दहिया, डॉ. इकबाल सिंह संधू और विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. मीतेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष डॉ. वजीर सिंह की विशेष उपस्थिति रही। मौके पर डॉ. वीरेंद्र, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. मदन सिंह, डॉ. लखा सिंह, डॉ. गीता, डॉ. अनुराग, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. मंजीत, विकास कोच, अजमेर कोच, मंजीत कोच, रविंद्र शर्मा, कुलदीप गुलिया, रजत समेत कई कर्मचारी व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Advertisement

आज के परिणाम इस प्रकार

जीजेयू हिसार की टीम ने सीसीयू मेरठ को हराया। सीआरएसयू जींद ने एमडीयू रोहतक को हराया। सीबीएलयू भिवानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर को हराकर जीत दर्ज की। सीडीएलयू सिरसा ने आरएमपीएस अलीगढ़ को हराया। इन चार टीमों ने लीग फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई किया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement