मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुरी के समुद्र में पलटी सौरव गांगुली के भाई-भाभी की स्पीडबोट, बाल-बाल बचे

04:20 AM May 27, 2025 IST
पुरी के समुद्र में स्पीडबोट पलटने के बाद सवारियों को सुरक्षित निकालते बचाव दल के सदस्य। एजेंसी
पुरी, 26 मई (एजेंसी)पुरी के समुद्र में जलक्रीड़ा का आनंद लेते समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की स्पीडबोट पलट गई। हादसे में दोनों बाल-बाल बच गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार शाम को ‘लाइटहाउस' के पास हुई जब दंपति ‘स्पीडबोट' में सवार थे।

Advertisement

घटना के प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि ‘स्पीडबोट' एक बड़ी लहर की चपेट में आने के बाद संतुलन खो बैठी और समुद्र में पलट गई। वहीं, एक वीडियो में अर्पिता ने कहा, ‘‘भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अभी भी सदमे में हूं। समुद्र में जलक्रीड़ा की व्यवस्था सही तरीके से की जानी चाहिए।

मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी। उन्होंने बताया कि उनकी नौका एक बड़ी लहर की चपेट में आकर पलट गई और वह तथा उनके पति सहित सभी यात्री समुद्र में गिर गए। ‘‘शुक्र है कि ‘लाइफगार्ड' द्वारा तुरंत कार्रवाई करने से हमारी जान बच गई।

Advertisement

Advertisement