पुरखास सीएचसी के औचक निरीक्षण में कई कर्मी मिले गैरहाजिर, चेतावनी जारी
गन्नौर (सोनीपत), 6 अप्रैल (हप्र)
हलका विधायक देवेंद्र कादियान ने शनिवार दोपहर बाद पुरखास गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कई स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले। विधायक ने चेतावनी दी कि कामकाज में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने ड्यूटी रजिस्टर और ओपीडी रजिस्टर को भी ध्यानपूर्वक देखा।
स्वास्थ्य उपकरणों, दवाओं की उपलब्धता और वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं और उनके क्रियान्वयन की स्थिति जांची। निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल कर्मचारियों और मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। विधायक ने कहा कि मरीजों और तीमारदारों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
देवेंद्र कादियान ने चिकित्सकों को मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नि:शुल्क दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा। लैब में सभी जरूरी जांच उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सुनील कुमार और ग्रामीणों ने सीएचसी में कुछ सुविधाएं बढ़ाने की मांग भी रखी।