गुरुग्राम, 18 अप्रैल (हप्र)नूंह के कस्बे पुन्हाना में जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार की अगुवाई में दूसरे दिन भी पैमा रोड स्थित दो एकड़ की अवैध क्लोनी में शुक्रवार को फिर पीला पंजा चला। इस कार्रवाई के दौरान 35 दुकानों सहित चार निर्माणधीन शोरूम व तीन डीपीसी सड़क नेटवर्क को विभागीय टीम ने ध्वस्त कर दिए। बृहस्पतिवार को टीम पर हुए हमले के बाद शुक्रवार को सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। पूरी कार्रवाई को दो जेसीबी मशीनों से अंजाम दिया गया।उधर, बृहस्पतिवार को टीम पर हुए हमले के बाद डीटीपीओ की शिकायत पर पुन्हान सिटी थाना पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।बृहस्पतिवार को पैमा रोड पर विकसित हो रही अवैध क्लोनी पर डीटीपी विभाग द्वारा निर्माणधीन शोरूम में तोड़-फोड़ की गई। दोपहर बाद तक कार्रवाई शांतपूर्ण रूप से चलती रही, लेकिन दोपहर बाद टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों ने न केवल डीटीपीओ बिनेश कुमार के साथ मारपीट की, बल्कि टीम के अन्य सदस्यों पर पथराव किया। पथराव के दौरान डीटीपीओ सहित कई अन्य कर्मचारी घायल हो गए। हमले के बाद टीम ने कार्रवाई को रोक दिया था। पुन्हाना थाना पुलिस ने डीटीपी की शिकायत पर असरफ निवासी पटाकपुर, अजरू निवासी पैमाखेडा, नियाज मोहम्मद, जमशेद निवासी गुलालता, आस मौहम्मद निवासी गुलालता, मोहम्मद निवासी पैमाखेडा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।