पुत्रवधू से परेशान होकर किसान नेता ने मारी खुद को गोली, मौत
हिसार, 18 दिसंबर (हप्र)नारनौंद के निकटवर्ती पेटवाड़ गांव में पुत्रवधू व उसके परिवालों से तंग आकर किसान यूनियन से जुड़े एक नेता ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद के सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान की पहचान पेटवाड़ गांव निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक की पुत्रवधू सहित आठ के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हांसी पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति के पुत्र पेटवाड़ गांव निवासी अमित की शिकायत पर भगाना गांव निवासी उसकी पत्नी मीना, सास सरोज, साले नवनीत, राजेंद्र, राममेहर, गगनखेड़ी गांव के पूर्व राज सिंह, थुराना गांव निवासी सत्यवान, भाणाहेड़ी निवासी जसबीर पहलवान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि उसकी शादी भगाना गांव निवासी मीना के साथ 18 जनवरी, 2021 को हुई थी। इस शादी से एक बच्चा मनविंद्र हुआ जो अब दो साल का है। शादी के बाद से उसकी पत्नी उसको व उसके परिजनों को तंग करती थी और इस बारे में कई बार पंचायत भी हुई लेकिन मीना ने अपना व्यवहार नहीं बदला। इस बारे में हांसी व नारनौंद थाना में कई बार लिखित शिकायत भी दी लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद उसकी पत्नी मीना, सास सरोज, साले नवनीत, राजेंद्र व रामेहर और जसवीर पहलवान उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी देने लगे।
जबरन घर में घुसी और ससुर से की मारपीट
सोमवार को मीना अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ पेटवाड़ गांव में आई और जबरदस्ती घर में घुस गई। उसकी मां संतोष, दादी बंती उस समय घर पर ही थी। उसके पिता जितेंद्र ट्रैक्टर लेकर आए तो उसकी पत्नी मीना ने पिता के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और कहा कि उसको घर से निकाला तो वह छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवा देगी। इस बारे में उसके पिता ने हांसी डीएसपी कार्यालय में जाकर शिकायत दे दी।
बुधवार को मीना ने उसके पिता के साथ अभद्र व्यवहार किया और गालियां भी दी जिससे आहत होकर उसके पिता ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बाद में उनको उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
सुसाइड नोट में लिखे नाम
इससे पूर्व उन्होंने हांसी एसपी के नाम सुसाइड नोट लिखा जिसमें लिखा कि वह आत्महत्या कर रहा है और इसके जिम्मेदार भगाना गांव निवासी राजेंद्र, राममेहर, नवनीत, गगनखेड़ी गांव के पूर्व राज सिंह, थुराना गांव निवासी सत्यवान, भाणाहेड़ी निवासी जसबीर पहलवान हैं।