For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीयू-सीईटी एंट्रेंस टेस्ट 17 से 19 जून के बीच

04:34 AM Apr 24, 2025 IST
पीयू सीईटी एंट्रेंस टेस्ट 17 से 19 जून के बीच
Advertisement

चंडीगढ़, 23 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय ने पीयू-सीईटी (पीजी) के माध्यम से पीयू कैंपस, रीजनल सेंटरों और संबद्ध कॉलेजों में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए एंट्रेस टेस्ट की घोषणा कर दी है। पीयू-सीईटी (पीजी) प्रवेश परीक्षा 17, 18 और 19 जून को चंडीगढ़, लुधियाना, होशियारपुर और मुक्तसर स्थित निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पीयू प्रवक्ता ने बताया कि प्रॉस्पेक्टस और आवेदन पत्र सीईटी (पीजी) के लिए नामित प्रवेश वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं, इच्छुक उम्मीदवार 26 मई तक लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए वेबसाइट पर अपनी जानकारी जमा करा सकेंगे। ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई होगी। इसके बाद, आवेदकों को अपना फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड करना होगा और शेष आवेदन पत्र 2 जून तक ऑनलाइन पूरा करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/पीयू कर्मचारी श्रेणियों के तहत प्रवेश परीक्षा शुल्क में रियायत का दावा करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने पूर्ण किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट सहायक रजिस्ट्रार, सीईटी सेल, अरुणा रंजीत चंद्र हॉल को पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट या दस्ती 6 जून तक जमा करना होगा। एडमिट कार्ड/रोल नंबर 9 जून तक ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना आवश्यक है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement