चंडीगढ़, 2 जनवरी (ट्रिन्यू)पंजाब विश्वविद्यालय में आज 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर शुरू हुआ। पीयू एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रवीण गोयल के मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समापन 8 जनवरी को होगा। पीयू की कुलपति प्रो. रेनू विग ने देश के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन, परीक्षा नियंत्रक प्रो. जगत भूषण, डीसीडीसी प्रो. संजय कौशिक, डीआरडीसी प्रो. योजना रावत, डीएसडब्ल्यू (महिला) प्रो. सिमरित काहलों, प्रो. रजत संधीर, प्रो. गंगा राम सहित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में कुलपति प्रो. रेनू विग ने एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की सच्ची भावना में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। शिविर की थीम, 'डिजिटल साक्षरता और पर्यावरण बचाने के लिए युवा' पर जोर देते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय में की गई छोटी लेकिन प्रभावशाली पहलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं में भी रोशनी डाली। पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने छात्रों को भारतीय शास्त्रों में गहराई से निहित पर्यावरणीय मूल्यों की अंतर्दृष्टि से प्रेरित किया। कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रो. रेनू विग और सत्यपाल जैन ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ एनएसएस के नए साल के कैलेंडर का भी अनावरण किया। डॉ. सोनिया शर्मा ने एनएसएस विशेष शिविर के उद्देश्यों को पेश किया।