पीयू महिला जूडो टीम नॉर्थ ईस्ट जोन में बनी उपविजेता
चंडीगढ़, 12 जनवरी (ट्रिन्यू)
पंजाब यूनिवर्सिटी की महिला जूडो टीम ने 8 से 12 जनवरी तक गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। टीम ने विभिन्न भार वर्गों में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते।
कुलपति प्रो. रेनू विग ने महिला जूडो टीम, प्रशिक्षकों और खेल विभाग को बधाई देते हुए कहा, "यह प्रदर्शन खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत का परिणाम है। यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।"
ये रहे परिणाम
48 किग्रा वर्ग में सपना (जीजीडी एसडी कॉलेज, चंडीगढ़) – कांस्य, 52 किग्रा वर्गमें महक सिंह (एमसीएम डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़) – स्वर्ण, 57 किग्रा वर्ग में अक्षिता शर्मा (पीयू कैंपस) – स्वर्ण, 63 किग्रा वर्ग में सानिया राय (एमसीएम डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़) – कांस्य, 78 किग्रा वर्ग में मुस्कान राठी (केसीडब्ल्यू, लुधियाना) – स्वर्ण हासिल किया।