पीयू छात्र संघ अध्यक्ष अनुराग दलाल ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात
चंडीगढ़, 11, जनवरी (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अनुराग दलाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों से जुड़े तमाम विषय उपराष्ट्रपति के समक्ष रखे गए। पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अनुराग दलाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर उपराष्ट्रपति से मुलाकात हुई है, और उन्होंने जल्द ही विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव करवाने का आश्वासन दिया है।
साथ ही विश्वविद्यालय से जुड़े अन्य विषय जैसे लैब, पार्किंग, क्लास रूम, इन्फ्रास्ट्रक्चर फंडिंग पर भी विस्तार से बात की गई। अनुराग ने बताया की पुटा की मांग पर लंबे समय से लंबित प्रोफेसर के एरियर पर भी चर्चा हुई। वहीं विश्वविद्यालय में अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर भी अनुराग ने उपराष्ट्रपति को अवगत करवाया और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने अनुराग को पंजाब विवि के अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि किसान वर्ग के बेटे की उन्नति देखकर बेहद खुशी हुई।