पीयू क्लास सी एसोसिएशन के प्रधान बने राधेश्याम
05:30 AM Feb 14, 2025 IST
Advertisement
चंडीगढ़, 13 फरवरी (ट्रिन्यू)
Advertisement
पंजाब यूनिवर्सिटी क्लास सी स्टाफ एसोसिएशन के चुनाव में राधेश्याम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए प्रधानी पर कब्जा जमा लिया है। पीठासीन अधिकारी के बयान के मुताबिक राधेश्याम को कुल 134 मत मिले। उपप्रधान पद पर नारायण प्रकाश विजयी रहे और उन्हें 118 वोट मिले। इसी प्रकार से महासचिव पद पर देवेंदर सिंह ने 117 वोट लेकर जीत का परचम लहराया। संयुक्त सचिव पद पर नीना कुमारी सबसे अधिक 160 वोट लेकर जीती जबकि कोषाध्यक्ष पद पर जोत सिंह 95 मत लेकर विजयी रहे। कार्यकारिणी के 10 सदस्यों में गोबिंद, रक्षा रानी, जयराम, रितिक हंस, अमनदीर सिंह, संदीप सिंह, संतोष कुमार, कमला, रमेश कुमार के नाम शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement