पीयू के प्रो. सुधीर को नालंदा यूनिवर्सिटी का बुलावा
04:05 AM Jan 10, 2025 IST
चंडीगढ़, 9 जनवरी (ट्रिन्यू)पंजाब विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के प्रोफेसर सुधीर कुमार को नालंदा यूनिवर्सिटी ने विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं देने को आमंत्रित किया है। स्कूल आफ लैंग्वेजिज एंड लिटरेचर/ह्यूमिनिटीज विभाग के डीन प्रो. सुशांत कुमार मिश्रा की ओर से भेजे गये पत्र में प्रो. सुधीर कुमार से आग्रह किया गया है कि वे जनवरी से मई तक चलने वाले स्प्रिंग सेशन के लिये आनलाइन कक्षाओं के लिये अपनी सेवाएं दें। उनकी विशेषज्ञता का विषय 'रिसर्च मैथ्डोलोजी : ओरियेंटल प्रोस्पेक्टिव' रहेगा। प्रो. मिश्रा की ओर से उन्हें चार सप्ताह के लिये कैंपस विजिट के दौरे पर भी बुलाआ गया है जिस दौरान वे लेक्चर भी देंगे। इस पूरे टूअर के दौरान नालंदा यूनिवर्सिटी उनके रहने-खाने और आने-जाने का खर्च वहन करेगी।
चंडीगढ़, 9 जनवरी (ट्रिन्यू)पंजाब विश्वविद्यालय के अंग्रेजी के प्रोफेसर सुधीर कुमार को नालंदा यूनिवर्सिटी ने विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं देने को आमंत्रित किया है। स्कूल आफ लैंग्वेजिज एंड लिटरेचर/ह्यूमिनिटीज विभाग के डीन प्रो. सुशांत कुमार मिश्रा की ओर से भेजे गये पत्र में प्रो. सुधीर कुमार से आग्रह किया गया है कि वे जनवरी से मई तक चलने वाले स्प्रिंग सेशन के लिये आनलाइन कक्षाओं के लिये अपनी सेवाएं दें। उनकी विशेषज्ञता का विषय 'रिसर्च मैथ्डोलोजी : ओरियेंटल प्रोस्पेक्टिव' रहेगा। प्रो. मिश्रा की ओर से उन्हें चार सप्ताह के लिये कैंपस विजिट के दौरे पर भी बुलाआ गया है जिस दौरान वे लेक्चर भी देंगे। इस पूरे टूअर के दौरान नालंदा यूनिवर्सिटी उनके रहने-खाने और आने-जाने का खर्च वहन करेगी।
Advertisement
Advertisement