फतेहाबाद, 20 मई (हप्र)हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन फतेहाबाद की बैठक मंगलवार को राज्य उपाध्यक्ष एवं ब्रांच वरिष्ठ उपप्रधान धर्मपाल दरियापुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को रिन्यू न करने, कौशल रोजगार व एमटीडब्ल्यू टर्म अप्वाइंटमेंट की सैलरी, करीब एक वर्ष से रेनकोट व साबुन की पैमेंट की अदायगी न करने सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के रवैये पर रोष जताया है।राज्य उपाध्यक्ष धर्मपाल दरियापुर ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने से उन्हें अनेक तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में संगठन सरकार व अधिकारियों से मांग करता है कि समय रहते कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होगा।उन्होंने सरकार व अधिकारियों को 23 मई तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर तब तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यूनियन द्वारा 23 मई को कार्यकारी अभियंता, फतेहाबाद के कार्यालय के समक्ष विरोध गेट मीटिंग कर नारेबाजी की जाएगी और धरना भी दिया जाएगा।मीटिंग में राणा पंवार ब्रांच सचिव, ईश्वर बागड़ी मुख्य सलाहकार, जोगिन्द्र सिंह, राज सीवरमैन, मुकेश सीवरमैन, संजय, दलबीर, राजेश शर्मा, राधेश्याम, गोगी, शमशेर, प्रवीन, जसवंत, जोनी, जयविन्द्र सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।