For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीडब्ल्यूडी अफसर हर माह 18 सड़कों की जांच कर देंगे रिपोर्ट

04:00 AM May 07, 2025 IST
पीडब्ल्यूडी अफसर हर माह 18 सड़कों की जांच कर देंगे रिपोर्ट
मंत्री रणबीर गंगवा
Advertisement
एसई और एक्सईएन को दिया टारगेट15 जून तक सड़कों की रिपेयरिंग और गड्ढे भरने को कहा
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 6 मई। हरियाणा के पीडब्ल्यूडी व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने विभाग के अधिकारियों को 15 जून तक सड़कों की रिपेयरिंग व गड्ढे भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने साफतौर पर कहा कि इस अवधि में एक्सईन और जेई छुट्टी पर ना जाएं। वे मंगलवार को चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।

Advertisement

मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में गंगवा ने कहा कि प्रदेश की कुल 30 हजार किलोमीटर सड़कों में से 14 हजार किलोमीटर सड़के डीएलपी पीरियड में हैं। इनका पैचवर्क 15 जून तक पूरा किया जाएगा। फिलहाल 5500 किलोमीटर सड़कों की रिपेयर का कार्य जो चालू है, 31 जुलाई तक पूरा किया जाना है।

उन्होंने कहा कि कुछ ठेकेदार माइनस में टेंडर भरते हैं। उनके माइनस में टेंडर भरने का मतलब यह नहीं है कि क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता होगा। निर्माण कार्य सामग्री के साथ टेंडर की शर्तों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित की जाएं। जेई साइट पर मौजूद रहें। निर्माण कार्य के दौरान मिक्सचर पर भी जेई नजर रखें। अगर किसी एरिया में क्वालिटी को लेकर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो एक्सईन से लेकर तमाम अधिकारी जवाबदेह होंगे।

अधिकारियों के नंबर होंगे सार्वजनिक

उन्होंने कहा कि सड़कों पर साइन बोर्ड लगाएं जाएं। इसमें निर्माण कार्य की पूरी जानकारी के साथ-साथ संबंधित एक्सईन, एसडीओ, जेई व ठेकेदार का नाम व उनके मोबाइल नंबर भी लिखे जाएं। आम आदमी किसी भी तरह की गड़बड़ होने पर इन नंबरों पर फोन कर सकेंगे। फोन पर अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों पर एक्शन होगा।

हर माह होगी सड़कों की चैकिंग

कैबिनेट मंत्री ने निर्देश दिए कि हर महीने एसई, एक्सईन सड़कों के निर्माण कार्य की जांच करें। महीने में 18 सड़कों की जांच की जाएं और इनकी रिपोर्ट सीधे उन्हें भेजी जाएं। अगर किसी निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है तो उस एजेंसी को ना सिर्फ ब्लैक लिस्ट किया जाए बल्कि बैंक गारंटी को जब्त करने जैसे कदम भी उठाए जाएं।

Advertisement
Advertisement