रेवाड़ी, 6 मार्च (हप्र)एक पीजी मालिक द्वारा अपने यहां रहने वाली लड़कियों के बैंक खाते खुलवाकर साइबर ठगों को उपलब्ध कराने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला डिंग के अनीश खान के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में पीजी मालिक सहित 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।जांचकर्ता ने बताया कि 24 दिसंबर 2021 को राजेश पाइलेट चौक रेवाड़ी स्थित पीजी में रहने वाली युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह बावल स्थित एक कंपनी में काम करती है। पीजी मालिक हितेश सोनी ने उसका और अन्य लड़कियों का बैंक में खाता एचडीएफसी बैंक में खुलवा दिया, लेकिन नए बैंक खातों की किट उन्हें नही दी। वह हर बार उन्हें किट देने का आश्वासन देता रहा। इसके बाद उसकी मेल पर उसके नए बैंक अकाउंट में से 12 लाख रुपये क्रेडिट व डेबिट होने का मैसेज आया।इस पर उसे शक हुआ कि उसका नया खाता साइबर धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया जा रहा हैं। पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त 6 आरोपी हितेश सोनी, रोहित उर्फ मोनू, ईनाम उर्फ इक्का, यूसुफ खान, हारुन व प्रवीण यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपी अनीश खान को बुधवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।