चंडीगढ़, 16 अप्रैल (ट्रिन्यू)पीजीआई एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एआरडी) की 2025-26 सत्र के लिए कार्यकारिणी निर्विरोध रूप से चुनी गई है। इस बार जनरल सर्जरी विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉ. विष्णु को संघ का नया अध्यक्ष चुना गया है।ऑर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. मनोज को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ. कार्तिक के को महासचिव बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, डॉ. सौरभदीप को संयुक्त सचिव और डॉ. योजना को महिला संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।नए कार्यकारिणी सदस्यों ने रेजिडेंट डॉक्टरों के हितों की रक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को अपनी प्राथमिकता बताते हुए आने वाले समय में इस दिशा में काम करने का वचन लिया है।