पीजीआई के आउट्सोर्स कर्मचारियों को कांग्रेस सांसद ने दिया समर्थन
04:59 AM Jun 15, 2025 IST
रोहतक, 14 जून (हप्र)कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा शनिवार को पीजीआई में धरनारत आउट्सोर्स कर्मचारियों के धरने पर पहुंचे और उनकी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत बातचीत के माध्यम से कर्मचारियों की मांगों को मंजूर कर समाधान कराए। कांग्रेस इनकी आवाज सड़क से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक मजबूती से उठायेगी।
Advertisement
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांग है कि एचकेआरएन पॉलिसी के तहत लगे सभी कर्मचारियों को पोर्टल पर चढ़ाया जाए, जॉब सिक्योरिटी पत्र जारी किया जाए। प्रशासन में ठेकेदार द्वारा वेतन बढ़ोत्तरी, एरियर, हटाये गये कर्मचारियों को दोबारा लगाया जाए, पीजीआई घोटाले के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर जांच करायी जाए।
दीपेंद्र हुड्डा के साथ धरने पर विधायक बीबी बतरा, विधायक शकुंतला खटक, विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक बलराम दांगी भी मौजूद रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने एचकेआरएन कर्मचारियों को पक्का तो किया नहीं उलटे उनको नौकरी से हटाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिला विकास निगरानी समिति ‘दिशा’ बैठक में पीजीआई में हुए नियुक्ति घोटाले की जांच कराने का मुद्दा उठाया था।
Advertisement
Advertisement