For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीजीआई कर्मियाें ने कुलपति को किया सम्मानित

04:39 AM Jul 11, 2025 IST
पीजीआई कर्मियाें ने कुलपति को किया सम्मानित
Advertisement

रोहतक, 10 जुलाई (हप्र)
पीजीआईएमएस रोहतक के अनुबंधित कर्मचारियों का धरना बृहस्पतिवार को 39वें दिन भी मेडिकल मोड़ स्थित ताऊ देवी लाल पार्क में जारी रहा। शांतिपूर्ण ढंग से बैठे कर्मचारियों ने एक बार फिर ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी मांगों को दोहराया। इस बीच गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने एक सकारात्मक और प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया।कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल जिसमें अभिषेक, राकेश, महेश, अजय, कविता, ईशवंती और बलराज ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके अग्रवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किए जाने पर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। प्रतिनिधियों ने कुलपति को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर कुलपति से आशीर्वाद भी प्राप्त किया गया। प्रतिनिधियों ने कहा कि कुलपति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन किया है, जिससे प्रदेश की एक नई वैश्विक पहचान बनी है। यह सम्मान हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस भावुक और सम्मानजनक पल के बीच कुलपति प्रो. अग्रवाल ने भी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को जल्द हल किया जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों को एचकेआरएन (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) में पोर्ट करने और उनकी लंबित जायज मांगों को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन दिया। धरना दे रहे कर्मचारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि वे संस्थान और उसकी गरिमा का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही अपने अधिकारों के लिए भी शांतिपूर्ण तरीके से संघर्षरत रहेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement