For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम मोदी 14 को हिसार में लिखेंगे नया इतिहास : रविंद्र छिल्लर

05:00 AM Apr 12, 2025 IST
पीएम मोदी 14 को हिसार में लिखेंगे नया इतिहास   रविंद्र छिल्लर
Advertisement
बहादुरगढ़, 11 अप्रैल (निस)भाजपा नेता एवं जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर बराही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया में हमारे देश का डंका बज रहा है। 14 अप्रैल को हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का शुभारंभ करके नया इतिहास लिखने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश का विकास के मामले में नक्शा बदलने का काम किया है।
Advertisement

हिसार एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री शुभारंभ करने के लिए 14 अप्रैल को हिसार में पहुंच रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है। जैसे ही एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा प्रदेश के लिए रोजगार के अवसर खुलेंगे, जो विकास के मामले में मील का पत्थर साबित होगा। रविंद्र छिल्लर बराही ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर रखी हैं। आज हरियाणा प्रदेश में युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के सरकारी नौकरी मिल रही हैं। रविंद्र छिल्लर बराही ने कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली व वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में हर कार्यकर्ता पूरे अनुशासन के साथ पार्टी व सरकार को दिन रात मेहनत करके मजबूत करने का काम कर रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement