मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

05:00 AM Jul 10, 2025 IST
विंडहोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नेंडी-नदैतवा के साथ। -प्रेट्र

विंडहोक, 9 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एनशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस’ से नवाजा गया। नामीबिया की राष्ट्रपति नेटुम्बो नेंडी-नदैतवा ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति नेंडी-नदैतवा ने द्विपक्षीय वार्ता की, जिसके बाद दोनों देशों ने ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इनमें स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग, नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना, सीडीआरआई (आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के लिए गठबंधन) फ्रेमवर्क और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन फ्रेमवर्क शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की यह पहली और भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा है। मई 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से पीएम मोदी को किसी विदेशी सरकार द्वारा प्रदान किया गया यह 27वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है।

Advertisement

Advertisement