मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम मोदी की रैली में पहुंची राेडवेज बसें, यात्री रहे परेशान

05:00 AM Dec 10, 2024 IST
चरखी दादरी में सोमवार को बस स्टैंड पर बसों का इंतजार करते यात्री। -हप्र

चरखी दादरी, 9 दिसंबर (हप्र)
रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों की कमी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों की परेशानी उस समय और बढ़ गई जब पानीपत में हो रही प्रधानमंत्री की रैली को लेकर दादरी से 51 बसें पानीपत चली गई। ऐसे में लोकल व लंबे रूटों पर बसों की आवाजाही प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दादरी डिपो से रविवार को 30 बसें व सोमवार को 21 बसें दादरी के अलग-अलग स्थानों से पानीपत के लिए रवाना हुई। रोडवेज ने सभी बसें जिला प्रशासन के निर्देश पर पीएम रैली में 51 बसें भेज दीं। इसके बाद 70 बसों को ही रूटों पर भेजा गया है। रोडवेज डिपो महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर 51 बसें पानीपत पहुंची और व्यवस्था बनाये रखने के लिए बसों के रूटों पर ट्रिप बढ़ाये गये हैं। ताकि यात्रियों को परेशानी न हो और निजी बसों का भी संचालन किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement